धरमजयगढ़ : दीवान को हटाकर राधेश्याम को बनाया चुनाव संचालक

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • बढ़ते आक्रोश को देख पार्टी ने बदला आदेश

खबर सचतक धरमजयगढ़ – चुनाव आते ही चर्चाएं गर्म हो चुकी है धर्मजयगढ़ विधानसभा में कुछ ऐसा हो रहा है धर्मजयगढ़ मे इस बार चुनाव रोचक होता जा रहा है जहां गुटबाजी चरम सीमा पर है एक तरफ जिला महामंत्री द्वारा मंडल अध्यक्ष और समन्वय समिति द्वारा लिये गये निर्णय को बदलते हुये अपनी मनमानी करते हुये स्वयं संचालक बन बैठे जिसके कारण कार्यकर्ताओं मे रोष व्याप्त हो गया उसके बाद खुद सफाई देते रहे कि संचालक राधेश्याम है वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को यह कृत्य रास नहीं आ रहा है वही आदिवासी लोकप्रिय नेता राधे श्याम राठिया को टिकट नहीं देने जाने पर कार्यकर्ताओं मे विरोध हो रहा है विधानसभा में राधेश्याम टिकट के प्रबल दावेदार थे लगातार दो विधानसभा से टिकट की मांग करते आ रहे थे अभी तीसरी बार पुरी उम्मीद थी कि इस बार पार्टी उन्हें ही प्रत्याशी बनायेगी परंतु किस्मत ने उनका फिर साथ नही दिया और हरिश्चंद राठिया को मौका दिया।

IMG 20231025 WA0009 1

राधे श्याम की लोकप्रियता का पैमाना यह है कि पूरे विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष लोगो ने एक स्वर से उन्हें संचालक बनाने की मांग की थी परंतु पार्टी द्वारा जिला महामंत्री अरुण धर दीवान को संचालक व राधेश्याम राठिया को सह संचालक बना दिया था जिससे पार्टी के कार्यकर्तओं मेंआक्रोश फैल गया था मीडिया में मुद्दा छाने के बाद पार्टी ने आनन फानन कल रात प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप के हस्ताक्षर से संचालको की संसोधित सूची जारी करते हुये राधेश्याम राठिया को संचालक की जिम्मेदारी दी गयी है सह संचालक किसी को नही बनाया गया है तब जाकर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का आक्रोश शांत हुआ है, समय रहते धर्मजयगढ़ विधानसभा में चल रही गुटबाजी पर रोक ओर सर्वमान्य नेताओ की स्वीकार्यता को अगर पार्टी नही समझेगी तो निसंदेह भाजपा को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment