धरमजयगढ़ भाजपा के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया नहीं कर सके नामांकन दाखिल

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक धरमजयगढ़ : धरमजयगढ़ विधानसभा में राजनैतिक सरगर्मियां परवान पर है। और इसी के मद्देनजर गुरूवार को शुभमुहूर्त में नामांकन दाखिल करने जिले भर के प्रत्याशीयो की होड़ मची रही, वही इसी बीच एक दिलचस्प मामला सामने आया जिसमें धरमजयगढ़ भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया शुभमुहूर्त देखकर नामांकन दाखिल करने आये थे।उनके साथ समर्थकों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। वहीं निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन पत्र जमा करने के दौरान देखा गया कि उनके चुनावी बैंक खाते में एक हजार रुपए जमा है। जबकि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बैंक खाता निल होना चाहिए।

FB IMG 1698388986612 e1698393029404

इस वजह से वो अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके।आपको बता दें कि निर्वाचन के लिए उम्मीदवार को नया बैंक खाता और दस्तावेज जमा कराया जाता है, जिसमें बैंक खाते का बैलेंस जीरो होना चाहिए। लेकिन भाजपा प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के खाते में एक हजार रुपए था इसकी वजह से वो अपना नामांकन पत्र जमा नहीं कर सके।जिससे धरमजयगढ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के समर्थकों मे मायुसी छा गई.यहां बताना लाजिमी है कि राष्ट्रीय स्तर के राजनैतिक दल में नामांकन के दौरान सलाहकार व जानकार रहते हैं। ऐसे में भाजपा जैसे राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन भरने जाकर अधुरे दस्तावेज के कारण वापस आना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment