खबर सचतक घरघोड़ा : घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा के पास प्रहलाद साहु की पेड़ में रस्सी से झूलता लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार बैहामुड़ा निवासी मृतक का नाम प्रहलाद साहू उम्र लगभग 55 के आसपास बताया जा रहा है । मौत का कारण अज्ञात है पुलिस मौके पर पहुँच गई है । शव का पंचनामा भरकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है ।
Breaking : बैहामुड़ा के जगंल में बुजुर्ग की पेड़ में झूलती लाश , कारण अज्ञात … पुलिस मौके पर पहुँचीं
Published on: