लैलूंगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार के नामांकन में उमड़ा कार्यकर्ताओं का भीड़

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक लैलूंगा : बीते दिन 27 अक्टूबर शुक्रवार को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में लैलूंगा विधानसभा कि कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार ने नामांकन दाखिल किया नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चक्रधर सिंह सिदार जिंदाबाद के संबोधन ने सभा की शुरुआत की सभा के दौरान सभी अतिथियों ने संबोधन दिया और विद्यावती सिदार को भारी मतों से जीताने की अपील की, नामांकन के समय पूर्व विधायक हृदय राम राठिया एवं सुरेंद्र सिदार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय पूर्व विधायक हृदयराम राठिया ने मैं भी अपना पूरा अनुभव साझा किया और सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को जीताने का संदेश दिया।

IMG 20231028 WA0021 696x464 1
IMG 20231028 WA0020 696x464 1

विद्यावती सिदार को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ता बहुत ही उत्साहित है और खुश हैं कार्यकर्ताओं का जोश चेहरे पर साफ झलक रहा है पार्टी के अंदर कहीं कोई टूट या बिखराव दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहना है कि हमारे सभी वरिष्ठ जनों वर्तमान विधायक चक्रधर सिंह सिदार पूर्व विधायक हृदय राम राठिया के अनुभवों का लाभ पार्टी को भरपूर मिलेगा और अंतोगत्वा कांग्रेस प्रत्याशी के सिर पर जीत का सेहरा सजेगा उसके लिए हम पूरी तरह से मुस्तैद और तैयार हैं तीनों ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सरपंच एवं कार्यकर्ता सभी कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी मेहनत करते हुए हम विद्यावती को विधानसभा भेजने के लिए कृत संकल्पित है ऐसी आवाज निकाल कर विधानसभा के फिजा में फैल रही है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment