मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

बिलासपुर में होने जा रहा अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे रायगढ़ के पत्रकार

On: October 27, 2025 3:55 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पत्रकारिता के स्वाभिमान का संगम

रायगढ़। पत्रकारों के अधिकार, सम्मान और सुरक्षा के लिए सतत संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी 2 नवम्बर 2025 को बिलासपुर में भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन होने जा रहा है। देशभर के वरिष्ठ पत्रकार, संपादक, प्रतिनिधि और मीडिया कर्मी इस अधिवेशन में शामिल होकर पत्रकारिता के मौलिक अधिकारों पर मंथन करेंगे।

इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से रायगढ़ जिला इकाई के पदाधिकारियों और सक्रिय पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार शाम 4 बजे शहर के जुटमिल स्थित पहुंना होटल में संपन्न हुई। बैठक में जिलेभर के पत्रकारों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला अध्यक्ष राजा खान ने की। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा अधूरा छोड़ा गया पत्रकार सुरक्षा कानून पूर्ण रूप से लागू हो। पत्रकार केवल खबर नहीं लिखते, वे समाज का आईना हैं और उनकी सुरक्षा पूरे लोकतंत्र की सुरक्षा है।

बैठक में संगठन के पदाधिकारियों में नितिन सिन्हा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), नरेंद्र चौबे, नवरत्न शर्मा, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, महादेव परिहारी, मनीष सिंह, प्रशांत तिवारी, विपिन सवानी, निमेष पाण्डेय, हेमसागर श्रीवास, प्रशांत गुप्ता, दीपक शोभवानी, पार्थ, राजेश दुबे तथा कैलाश आचार्य (मीडिया प्रभारी) सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

सभी उपस्थित पत्रकारों ने एकस्वर में यह निर्णय लिया कि रायगढ़ से प्रतिनिधिमंडल बड़ी संख्या में बिलासपुर अधिवेशन में पहुंचेगा और प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून को सशक्त रूप से लागू करवाने के लिए संगठित संघर्ष को गति देगा।

बैठक का माहौल उत्साह, एकजुटता और पत्रकारिता के गौरव को पुनर्स्थापित करने के दृढ़ संकल्प से भरा रहा। अधिवेशन को लेकर रायगढ़ जिले में उत्साह का वातावरण है, और सभी पत्रकार साथी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर तैयारी में जुट गए हैं।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment