मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

पुसौर पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को बसना महासमुंद में दबिश देकर किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

On: September 20, 2025 7:06 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

29 सितंबर, रायगढ़: पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन पर पुसौर पुलिस ने नाबालिक बालिका को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने वाले फरार आरोपित को बसना महासमुंद में दबिश देकर पकड़ी जिसे दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

1000141858

दिनांक 05/07/2024 को बालिका के पिता द्वारा बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था,  जिस संबंध में थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 161/2014 धारा 137(2) BNS पंजीबद्ध कर पुलिस ने बालिका के परिजनों, सहेलियों से पूछताछ कर जानकारी ली गई जिसमें बालिका के शशि यादव निवासी बसना (महासमुंद) के साथ संपर्क में आने की जानकारी मिली।  पुलिस ने संदेही शशि यादव का पता लगाया जो फरार होकर लुक छिप रहा था । इसी बीच संदेही शशि यादव और बालिका के सराईपाली, महासमुंद में देखे जाने की सूचना पर पुसौर पुलिस द्वारा 05 अगस्त को दबिश दिया गया, जहां बालिका मिली शशि यादव पुलिस के आने की भनक पर फरार हो गया था । बालिका की दस्तयाबी कर बालिका का कथन लिया गया जिसमें बालिका ने इंस्टाग्राम पर शशि यादव से जान परिचय होना बताई और 5 जुलाई 2024 को शशि यादव पुसौर आकर भाग ले जाने और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई । प्रकरण में बालिका के कथन, मेडिकल रिपोर्ट अनुरूप धारा 87,64(2)(m)BNS, 6 पोक्सो एक्ट जोड़ा गया और फरार आरोपित की मुखबिर लगाकर पतासाजी की जा रही थी। 

इसी क्रम में कल मुखबीर से थाना प्रभारी पुसौर रोहित बंजारे को सूचना मिली कि संदेही ग्राम कांदाबहाल, रसपालपुर बसना में देखा गया है, सूचना पर तत्काल पुसौर पुलिस टीम द्वारा  दबिश दी गई और आरोपी शशि यादव पिता छवरा यादव उम्र 20.8 वर्ष, निवासी ग्राम भंवरचूवा थाना बसना जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम रसपालपुर थाना बसना जिला महासमुंद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण में बालिका, आरोपी की पतासाजी और आरोपित की गिरफ्तारी की कार्यवाही में निरीक्षक रोहित बंजारे थाना प्रभारी पुसौर, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, आरक्षक कीर्तन यादव की अहम भूमिका रही है ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment