मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य
---Advertisement---

“बाल दिवस पर धनागर प्राइमरी स्कूल के बच्चों को एडिशनल एसपी ने शिक्षा और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक”

On: September 20, 2025 7:05 PM
Follow Us:
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

“वी क्लब स्माइल ने बाल दिवस पर बच्चों का नि:शुल्क रक्त परीक्षण कराया”

14 नवम्बर, रायगढ़: शासकीय प्राथमिक शाला धनागर में बाल दिवस के अवसर पर  वी क्लब स्माइल द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्री रामगोपाल करियारे ने बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बच्चों  को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उन्हें अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में समझाया और इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए उन्हें शोर मचाकर सहायता प्राप्त करने या सुरक्षित स्थान पर भाग जाने की सलाह दी। 

IMG 20241115 WA0002

एडिशनल एसपी ने बच्चों को खेलकूद और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी और मोबाइल गेम्स तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को उनके कानूनी अधिकारों और बच्चों से जुड़े अपराधों के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी। 

कार्यक्रम के आयोजक वी क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती सायना मल्लिक और क्लब मेंबर रानू पटेल ने बताया कि क्लब ने कुछ दिन पहले स्कूल भ्रमण के दौरान टीचर्स से बच्चों के रक्त परीक्षण कराने की बात कही गई थी, जिसके बाद बाल दिवस के मौके पर यह नि:शुल्क रक्त जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्कूल के करीब 200 बच्चों का नि:शुल्क ब्लड टेस्ट कराया गया है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में वी क्लब स्माइल की प्रेसीडेंट डॉ. सविता साव, कोषाध्यक्ष सायना मल्लिक, सचिव मीनू थवाइथ, क्लब मेंबर रानू पटेल और लायंस क्लब के श्री राजेश अग्रवाल की विशेष भूमिका रही।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment