Reports: ताराचंद कठोत्रे
बलौदाबाजार। आज के इस चुनौती भरे दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में अनेकों समस्याओं से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारो को आये दिन दो चार होना पड़ रहा है समय समय पर पत्रकारिता में राजनीतिक असामाजिक प्रशासनिक समस्याओं से लड़ने के लिए निडरता से बेखौफ अपनी समस्याओ से लड़ने के लिए एकजुटता जरूरी है समय की मांग को देखते हुए पत्रकारों को एकजुट करने के लिए लवन पत्रकार संघ का गठन स्थानीय रेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें लवन सहित आसपास गांवों के पत्रकारो को जोड़ा गया।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से आलोक मिश्रा को अध्यक्ष कमलेश रजक को उपाध्यक्ष सचिव हरा बार्वे को चुना गया। वहीं पुनुराम बंजारे और ओम जायसवाल को संरक्षक एवं मुख्य सलाहकार सुरेंद्र बघेल और जगजीवन नारंगे को बनाया गया। इसी तरह सह सचिव प्रेम राव मराठा कोषाध्यक्ष विजय सेन मीडिया प्रभारी फागूलाल रात्रे सोशल मीडिया प्रभारी ताराचंद कठोत्रे कार्यालय प्रभारी सुमेर वर्मा को बनाया गया। संघ के सदस्यों में प्रकाश बार्वे रजनीकांत साहू, अश्वनी कठोत्रे अभय तिवारी केशव सेन धीरेंद्र साहू डेनिश साहू सभी पत्रकार गण उपस्थित रहे।






