रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ की सभी स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय हेतु दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन की छुट्टयाँ घोसित कर दिया गया है। दशहरा छुट्टी 06 दिन, दीपावली 06 दिन, शीतकालीन 06 दिन एवं ग्रीष्मकालीन की छुट्टी 46 दिन सहित कुल 64 दिन की छुट्टियाँ घोसित किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्कूल छुट्टियाँ : दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन छुट्टियों पर लगा मुहर, देखें कब से कब तक है सरकारी छुट्टी
Published on: