शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने छत्तीसगढ़ सरकार कृत संकल्पित – शांता साय 

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लैलूंगा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम पंचायत झारआमा एवं लोहड़ापानी गाँव में शिविर का आयोजन किया गया था । जहाँ ग्रामीणों को केन्द्र सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर प्रत्येक योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को मेरी कहानी मेरी जबानी के अंतर्गत हितग्राहियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम ग्राम पंचायत झारआमा और ग्राम पंचायत लोहड़ापानी, करवारजोर, चिराईखार में आयोजित किया गया था । 

IMG 20240111 WA0000

जहाँ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत में  शिविर का आयोजन किया जा रहा है । वहीं आपको बता दें कि शासन के योजनाओं का प्रचार-प्रसार के साथ – साथ हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है । सभी ग्राम पंचायतों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनों को साकार करने के लिए हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा के माध्यम से सरकार कि योजनाओं की जानकारी सभी ग्राम पंचायत के ग्रमीणों को दिया जा रहा है । उपरोक्त शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ,  लाभार्थियों को पहुंचाया जा रहा है । हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए शासन योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये समाज सुधारों व मिल रहे लाभ की जानकारी साझा कर रहे हैं । योजनाओं के प्रचार – प्रसार हेतु आये विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ का स्वागत समिति एवं पंचायत के द्वारा किया जाता है । वहीं स्कूली बच्चों और स्व. सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा कर्मा, ददरिया, सैइलो, और स्वागत गीत आदि नाच गानों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मनमोहक प्रस्तुती दी गई । तथा शिविर में सभी विभाग से हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ पहुँचाया गया । जिसमें आयुष्मान कार्ड, लोगों की टीबी जांच, बीपी, शुगर की जाँच एवं  सिकलसेल की जाँच, सहित ब्लड टेस्ट किया गया । 

विकास खण्ड लैलूंगा में अभी तक लगभग 30 ग्राम पंचायतों के हजारों लोगों ने इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके हैं । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमति शांता साय, मुकडेगा मण्डल अध्यक्ष ललित यादव, लैलूंगा मण्डल अध्यक्ष रमेशचंद्र पटनायक, जननपद सदस्य श्रीमती स्नेहलता सिदार, दीपक सिदार, वरिष्ठ उद्यान अधीक्षक जे. एस.  तोमर, सहित समस्त विकास खण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा जनपद पंचायत लैलूंगा के पदाधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, पंच और सचिवगण सभी ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी, जनपद पंचायत के समस्त स्टाफ मौजूद रहे । राजस्व विभाग से पटवारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । दोनों ग्राम पंचायत में भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । सभी लोग केन्द्र सरकार के सभी योजनाओं की जानकारी लेते हुए बहुत ही उत्साहित नजर आये ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment