Khabar Sachtak Desk रायगढ़ : महिला को शादी का प्रलोभन देकर पिछले 06 माह से शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को चौकी प्रभारी जोबी उप निरीक्षक थानूराम नायक द्वारा महिला के आवेदन पर दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया, जहां कोर्ट में आरोपी का जेल वारंट जारी किये जाने से जोबी पुलिस द्वारा आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।
पीड़ित महिला के आवेदन पर 15 जुलाई को थाना खरसिया में आरोपी सोहन डनसेना के विरूद्ध दुष्कर्म (धारा 376 आईपीसी) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । महिला ने बताया कि अक्टूबर 2022 अपने रिस्तेदर के घर ग्राम कुनकुनी गयी थी, जहां सोहन डनसेना से पहचान हुई उसके बाद दोनों मोबाईल से बातचीत करने लगे । सोहन पसंद करने और शादी करूंगा बोला। बीते 25 जनवरी को सोहन कॉल कर गहने और कपडा दिलाउंगा कहकर खरसिया बुलाया। तब स्कुटी से खरसिया गई, जहां शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद कई बार सोहन डनसेना द्वारा शारीरिक शोषण किया और अब शादी से इंकर कर दिया है। महिला के आवेदन पर आरोपी सोहन डनसेना (26 साल) पर बलातसंग का अपराध दर्ज किया गया, आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने की भनक लगी तो भागने की फिराक में अपने रिस्तेदार के यहां शरण लेने जा पहुंचा। तत्काल खरसिया पुलिस की टीम द्वारा चौकी प्रभारी जोबी के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।