खबर सचतक रायपुर : छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का संकल्प पत्र लॉन्च किया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है। छत्तीसगढ़ की स्थापन का उद्देश्य विकास की मुख्य धारा में सम्मलित करना था. हमें छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का मौका मिला। 15 साल में छत्तीसगढ़ में बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील किया गया। अब फिर से चुनाव आया है. छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन करने जा रही है।
हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे. छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से बाहर लाना का काम बीजेपी ने किया है। पोषणा की गारंटी देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बना है। छात्रों को निशुल्क लैपटॉप, टैब देने का काम किया गया, गृहमंत्री ने कहा कि आदिवासी अंदल में जहां कॉलेज की स्थापना काफी मुश्किल था, वहां दंतेवाड़ा में भी शिक्षा के नए मानक गढ़ने का काम बीजेपी ने किया. 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। मैं 3 महीनों में 10 बार आया, मैंने कई वर्ग से बात की है. एक ही भावना बनी है कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा, हमने वादा जिम्मेदारी के साथ किया है।
घोषणा पत्र की सूची
- कृषि उन्नति सेवा की शुरुआत 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदी और एक मुश्त भुगतान करेंगे।
- बारदाने की उपलब्धि भी धान की खरीदी से पहले एक लाख खाली पदों को 2 साल के अंदर भर्ती करेंगे।
- 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के घर बनाएंगे।
- हर घर जल पहुंचाने का काम तेज होगा।
- तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे।
- चरण पादुका योजना फिर से शुरू करेंगे।
- 4500 रुपए का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को बीजेपी देगी।
- तेंदूपत्ता संग्रहकों के लिए चरण पादुका फिर से दिया जाएगा
- भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये हर सालमहतारी वंदन योजना के तहत हर वर्ष 12 हजार रुपये दिया जाएगा।
- गरीब महिलाओं को 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर
- आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख इलाज मुफ्त इलाज
- पीएम जन औषधी केंद्र 500 नए केंद्र खोले जाएंगे
- बीपीएल परिवार में बेटी के जन्म पर 1.50 लाख रुपये
- युवाओं नया उद्योग स्थापित करेंगे उन्हें 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त राशि दी जाएगी
- पीएससी की परीक्षाओं में परदर्शिता लाया जाएगा।
- हर घर निर्मल जल योजना के तहत जल पहुंचाया जाएगा
- एम्स के तर्ज पर सिम्स की स्थापना हर संभाग में की जाएगी
- इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे और कॉलेज आनेजाने के लिए नगद मासिक भत्ता
- राम लला दर्शन योजना के तहत राज्य के लोगों को अयोध्या दर्शन कराया जाएगा।
- इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ योजना शुरू की जाएगी। इससे निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा।