बिलाईगढ़ – गौठान में लापरवाही सामने आने के बाद सचिव को नोटिस जारी

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक : बिलाईगढ़ ईलाका में हमारे न्यूज़ के खबर का असर देखने को मिला हैं। जहाँ बीते शनिवार को ग्राम पंचायत चिचोली के आश्रित ग्राम सलौनीखुर्द के गौठान में चारा – पानी के अभाव में गाय मरी पड़ी थी, जिसके शव को गौठान के अंदर बने डबरी नुमा तालाब में कुत्ता नोच-नोचकर खा रहे था। इस खबर को समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित किया था और सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया था। जिम्मेदारों से सवाल किया गया था। जिसके बाद मामलें में संज्ञान लेते हुए पंचायत सचिव हेमा साहू को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के जिला जनपद सीईओ हरिशंकर चौहान के निर्देश में ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिलाईगढ़ की ओर से नोटिस जारी  किया गया। उनसे दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं देने पर वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियम 1966में  निहित प्रवधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई हैं।

IMG 20231130 WA0000

वहीं दूसरी ओर जिला सीईओ हरिशंकर चौहान ने मीडिया को बताया कि उक्त मामलें में बिलाईगढ़ जनपद सीईओ द्वारा सचिव को नोटिस जारी किया गया हैं, सचिव के जवाब पश्चात प्रस्ताव बनाकर पंचायत सचिव को सस्पेंड करने के लिए जिला सचिव को भेजने बोला गया हैं।

IMG 20231130 WA0001

बहरहाल ऐसे में अब देखना लाजमी होगा कि जवाब आने के बाद सचिव को सस्पेंड किया जाएगा या नोटिस जवाब मांगने के नाम को ही कार्यवाही बताकर सचिव को बचाने खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाएगा।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment