खबर सचटक डेस्क – रायगढ़ घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर गेरवानी के पास बाइक सवार को टक्कर मारने बेगुनाह की मौके पर जान चली गई। मिली जानकारी के अनुसार बदन बस सासाराम से रायगढ़ आ रही थी गेरवानी के पास उलटे साइड से आ रही बाइक को कुछ मीटर तक घसीटते ले गया, घटना जबरदस्त होने के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
थाना प्रभारी पूँजीपथरा राजेश मिश्रा से मिली जानकारी अनुसार भुवनेश्वर मनहर पिता काशीराम उम्र 37 साल बीते दिन अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था घर वापस जाने टाइम दुर्घटना का शिकार हो गया। बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है आगे की कानूनी करवाई की जा रही है।