कापु: कापु रेंज के कुमरता परिसर में विगत रात्रि वन्य प्राणियों की उपस्थिति मैनपाट के मार्ग में थी मिल रही जानकारी के अनुसार कल रात दो युवाओं का सामना हाथियों से हो गया जो मोटरसाइकिल में थे हाथी जब उनकी तरफ बढ़ता दिखाई दिया तबवह मोटरसाइकिल सहित जंगल के अंदर भाग गए एवं जंगल में ही झाड़ी पहाड़ी में छुप गए,
जंगल से रात्रि को वापस नहीं आ पा रहे थे घर में मोबाइल द्वारा सूचना दिया गया घर वालों द्वारा वन विभाग को सूचना दिया गया रात्रि 9:00 बजे वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल जंगलों में जाकर रेस्क्यू किया गया जंगल में से युवकों को सुरक्षित निकालकर उन्हें घर पहुंचाया गया वही इस पूरे रेस्क्यू मै वन परिक्षेत्र अधिकारी कापू व उनके पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही