खबर सचतक : रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा में सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की विशाल आम सभा हुई जिसमे क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला आपको बता दे धरमजयगढ़ विधानसभा के छाल क्षेत्र में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा के प्रत्याशी हरिश्चंद्र राठिया के पक्ष में विशाल आमसभा के माध्यम से वोट मांगने पहुंचे हुए थे इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है उन्होंने कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों के बारे में जनता को अवगत कराया और कहा ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है अब छत्तीसगढ़ में भी डबल इंजन वाली सरकार लाने का संकल्प दोहराया नही जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने जेपी नड्डा को छत्तीसगढ़ का पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर,और तीर धनुष दिया वहीं आज हुए इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिला पुरुष की उपस्थित देखी गई।