खबर सचतक : जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । धान मंडी में धान खाली कर लौट रहे एक ट्रेक्टर को तेज रफ्तार ट्रेलर के शराबी चालक ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी वहीं दुर्घटना में ट्रेक्टर में बैठे एक मासूम की मौत हो गई
.उक्त वाक्या छाल थानक्षेत्र के कुडेकेला की है.जहां चूहकीमार निवासी लोकेश अपने ट्रेक्टर से कुडेकेला धान मंडी धान छोड़ने गया था वही वापसी के दौरान मदन सुंदर पटेल का लगभग 8 वर्षीय पुत्र ऋषभ पटेल उसी ट्रेक्टर में बैठकर वापस अपने घर आ रहा था
और जैसे ही कुड़ेकेला के आगे पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन के चालक ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटन इतनी भयंकर थी की टेक्टर वाहन सड़क से खेत में उतर गया वही.ट्रेलर वाहन एक आम पेड़ से टकराकर खेत में पलट गई.
इस भीषण दुर्घटना के बाद आसपास मौजूद लोगो द्वारा ट्रेलर चालक की पिटाई की भी खबर आ रही है .बताया जा रहा है की ट्रेलर चालक शराब के नशे में धुत्त था साथ ही फोन पर बात करते हुए वाहन चला रहा था।।