विधानसभा चुनाव 2023 मे जीत की हैट्रिक लगाने वाले कांग्रेस विधायक लालजीत के चुनाव मे विजय के बाद प्रथम घरघोड़ा नगर आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी व युवा नेता रजनीकांत तिवारी के नेतृत्व में जयस्तंम्भ चौक में सैंकड़ों युवाओं महिलाओं के साथ आतिशी स्वागत किया गया विधायक महोदय को समर्थको ने केले से तौला और फूलो की मालाओ से लाद कर अपना स्नेह प्रदर्शित किया। विधायक के इस स्वागत समारोह मे मानो हुजूम उमड़ पड़ा था जय स्तम्भ चौक पर महिलाओ, पुरुषो और युवाओ का जोश देखते ही बन रहा था अपने लाडले विधायक को तीसरी बार मिली जीत के बाद अपने बीच पा आमजन वो समर्थक गदगद नजर आ रहे थे.
टीम रजनीकांत विधायक की बनी सबसे करीबी टीम
घरघोड़ा क्षेत्र मे विधायक के सबसे करीबी समझे जाने वाले युवा नेता रजनीकांत तिवारी और उनकी टीम द्वारा भव्य अभिनंदन से विधायक भी हर्षित नजर आये. बता दे की युवा नेता रजनीकांत को विधायक ने चुनावों मे भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी जिसका निर्वहन अपनी टीम के साथ करते हुए रजनीकांत ने न सिर्फ प्रदेश तक वरन विधायक के ख़ासमखासो मे अपनी जगह बनाई है जो पार्टी और अपने नेता के प्रति समर्पित भाव से कार्य का प्रतिसाद है