चक्रधरनगर और खरसिया पुलिस की शराब विरोधी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

25 मार्च, रायगढ़, एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी है जिसमें खरसिया और चक्रधरनगर पुलिस ने बीते 24 और 25 मार्च को छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और महुआ शराब जब्त की।

IMG 20250325 WA0010

चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई

25 मार्च को चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम महापल्ली में शराब रेड की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि हेमसागर निषाद (20) अपने कब्जे में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है। पुलिस ने दबिश देकर संदेही को पकड़ लिया। प्रारंभ में उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने शराब बिक्री की बात कबूल ली और प्लास्टिक डिब्बे में छिपाकर रखी 06 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1200 रुपये) पेश की।

आरोपी हेमसागर निषाद (निवासी महापल्ली नवामुडा, थाना चक्रधरनगर) के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पौलुस एक्का, आरक्षक श्वेत कुमार बारिक, चंद्र कुमार बंजारे, मिनकेतन पटेल और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे।

खरसिया पुलिस की कार्रवाई

IMG 20250325 WA0009

खरसिया पुलिस ने 24 मार्च को ग्राम गीधा और चपले में छापेमारी की। ग्राम गीधा में रमेश कुमार खुटे (44) को उसके घर के सामने से शराब बेचते पकड़ा गया। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन टीम ने उसे धर-दबोचा। आरोपी के पास से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1400 रुपये) और 100 रुपये नकद जब्त किए गए।

वहीं, ग्राम चपले के रेलवे फाटक के पास नहर किनारे पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी गोपाल पटेल (22) निवासी औंराभाठा, थाना कोतरारोड को पकड़ा। उसके पास से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 3000 रुपये) बरामद की गई। दोनों मामलों में थाना खरसिया में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस रेड में महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, संजय मिंज, बिरीछराम साण्डे, योगेश साहू और सत्य नारायण सिदार की अहम भूमिका रही। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसते हुए कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment