तमनार के ग्राम महलोई में 25 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • तमनार पुलिस की अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही जारी, पिछले 5 दिनों में 06 आरोपियों से 40 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

तमनार : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर जिले में अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जारी है । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा लगातार क्षेत्र में मुखबिर लगाकर अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है । पिछले 5 दिनों में तमनार पुलिस की टीम द्वारा ग्राम टिहलीरामपुर, महलोई और उरबा में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री की सूचना पर एक महिला समेत 6 आरोपियों को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है, जिनसे करीब 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है । 

IMG 20240110 WA0013

कल 09 जनवरी को थाना तमनार की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम महलोई और उरबा में छापेमार कार्यवाही कर ग्राम महलोई में आरोपी विनोद मिर्धा के कब्जे से 25 बल्क लीटर महुआ शराब कीमती ₹5000 की जप्ती की गई तथा ग्राम उरबा में आरोपी बरत चौहान और लेखराम राठिया पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांव के नेतृत्व में लगातार तमनार पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्र में होटल, ढाबों को चेक कर संचालकों को होटल/ढाबा में शराब परोसने या अवैध गतिविधियां होने पर सख्त कार्यवाही की हिदायत दिया गया है । तमनार पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment