प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम के साथ 01 अंतर्राज्यीय आरोपी सहित कुल 02 आरोपी हुए गिरफ्तार

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर बाजार चौक स्थित पानी टंकी के नीचे प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम की बिक्री करते आरोपियों को पकड़ा गया रंगे हाथ।
  • आरोपियों के कब्जे से लगभग 140 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम एवं बिक्री रकम को किया गया है बरामद।
  • आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर रायपुर में नारकोटिक एक्ट के तहत  किया गया है मामला पंजीबद्ध

रायपुर 24 मार्च: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिले के समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

IMG 20240324 WA0011

इसी क्रम में दिनांक 23.03.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत हीरापुर बाजार चौक स्थित पानी टंकी के नीचे दो व्यक्ति अपने पास मादक पदार्थ अफीम रखें है तथा बिक्री कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कबीर नगर पुलिस तथा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी करते हुए व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम गजन उर्फ गजेन्द्र सिंह एवं अमरजीत सिंह होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम रखा होना पाया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से लगभग 140 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ अफीम तथा बिक्री रकम जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपीयों के नाम

01. गजन ऊर्फ गजेन्द्र सिंह पिता स्व. दलबीर सिंह उम्र 52 वर्ष, निवासी गुमनपुर गुरदासपुर पंजाब हाल टेड़ेसरा खालसा ढ़ाबा थाना व जिला राजनांदगांव।

02. अमरजीत सिंह पिता गुरमेज सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जी ब्लॉक 114 आर.डी.ए. कालोनी हीरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर।

नव पदस्थ थाना प्रभारी कबीर नगर रविंद्र कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि लंबे समय से हीरापुर में नशीली पदार्थ की सूचना मिल रही थी जिस पर कार्यवाही की गई और आगे भी नशीली पदार्थ पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय, सउनि शंकर लाल धु्रव, प्र.आर. मार्तण्ड सिंह, यूसुफ, आर. धनंजय गोस्वामी,मनहरन नाथ योगी  एवं  की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment