खबर सचतक/रायगढ़ -पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में आज अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इसी दौरान मिट्ठूमुड़ा दुर्गा चौक के पास एक व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से लोगों को डराने-धमकाने की सूचना मिली। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना जूटमिल के प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक विरेन्द्र भगत, आरक्षक तरूण महिलांगे और धनेश्वर उरांव मौके पर पहुंचे।
जहां आरोपित दीपक बरेठ (पिता कंगालू राम बरेठ, 33 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 35 झोपड़ीपारा, थाना जूटमिल, जिला रायगढ़ को धारदार लोहे का कत्ता लहराते हुए पकड़ा। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर थाना जूटमिल लाया गया, जहां उसके खिलाफ थाना जूटमिल में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत कार्रवाई कर आरोपित को रिमांड पर भेजा गया है।