तमनार के ग्रामपंचायत गारे में हुई लाठीचार्ज के विरूद्ध में किया गया सम्मेलन…

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तमनार , 05 जनवरी : आज दिनांक 05 जनवरी 2024 को रायगढ़ के तहसील तमनार के ग्राम पंचायत गारें में 05/01/2008 को खम्हरिया जनसुनवाई में हुए जनसुनवाई में हुए लाठीचार्ज  के विरोध में मानव अधिकार नियंत्रण ब्यूरो कोयला सत्याग्रह तमनार जनचेतना रायगढ़ के सहयोग से सम्मेलन किया गया जिसमें सबसे पहले पर्यावरणविद श्री आर श्रीधर जी को श्रद्धांजली अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई इसके बाद  श्री मिथिलेश डांगी जी द्वारा प्राकृतिक संसाधन की लूट को लेकर बात रखी गई।

IMG 20240105 WA0007

फिर हरिहर पटेल द्धारा तमनार क्षेत्र में हो रहे कोयला खनन से हो रही समस्या और हो रहे पर्यावरण के नुकसान को लेकर बात रखी गई इसके बाद राजेश त्रिपाठी जनचेतना  रायगढ़ द्वारा खनन से हो रहे पर्यावरण को नुक्सान एंव पांचवीं अनुसूची क्षेत्र घोषित होने के बाद ग्राम सभा की हो रही अनदेखी वन अधिकार कानूनों के उल्लंघन पर्यावरण से पड़ रहे स्वास्थ प्रभाव बढ़ रहे सड़क दुर्घटनाओं  में हो रही मौत के मुद्दे पर बात रखी गई सविता रथ जनचेतना रायगढ़ द्वारा में पर्यावरण प्रदुषण व कोयला खदान क्षेत्र  होने से क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहे प्रभाव पर अपनी बात रखा गया । 

IMG 20240105 WA0008

आज के सम्मेलन में श्री मिथिलेश डांगी झारखंड हरिहर पटेल  सरास्वती पटनायक राजेश त्रिपाठी जन चेतना रायगढ़ सविता रथ बंशी पटेल पेलमा शिव पटेल राजेश गुप्ता  पदनाभ प्रधान अमृत भगत श्याम राठिया रामेश्वर समर्थ  अनिल अग्रवाल बाबूलाल राठिया दयानंद पटनायक कृष्णा साव एंव 10 गांव के ग्रामीण महिलाएं पुरूष  शामिल हुए आज के मंच संचालन उमा बोहिदार ने किया।

IMG 20240105 WA0009

रिपोर्टर : हीरालाल राठिया लैलूँगा

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment