खबर सचतक घरघोड़ा : आज घरघोड़ा एसडीएम पद पर रमेश कुमार मोर ने पद भार ग्रहण कर लिया है । घरघोड़ा अनुविभागीय कार्यलय में तत्कालीन एसडीएम रिषा ठाकुर ने विधिवत एसडीएम का कार्यभार नव पदस्थ एसडीएम रमेश मोर को सौंप दिया है , अनुविभागीय अधिकारी का पदभार ग्रहण करने के समय तहसीलदार विकास जिंदल नायाब तहसीलदार सहोदर राम से व विभाग के अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों उपस्थित रहे , अधीनस्थों से किया मुलाकात करने के पश्चात एसडीएम ने एसडीएम कार्यलय के विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण करते हुए तहसील कार्यलय का निरीक्षण किया ।
औधोगिक क्षेत्र होने के कारण घरघोड़ा क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों की कोयला खदाने आवंटित हुई है ऐसे में नए एसडीएम एसडीएम अनुविभाग कार्यलय क्षेत्र अंतर्गत खनन क्षेत्र एनटीपीसी तिलाइपाली रायकेरा तिलाइपाली चोटिगुड़ा एसईसीएल के बिजारी खदान तमनार तहसील क्षेत्र के महाजेंको एसईसीएल के पेलमा , रेल्वे लाइन से प्रभावितों को मुआवजा राशि विवाद को निपटाना बड़ी चुनौती भी होगी ।