रायगढ़ खबर : एनसीसी कैडेट्स को साइबर सेल की टीम ने दी साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक रायगढ़ : एसएसपी श्री सदानंद कुमार व एडिशनल एसपी संजय महादेवा के दिशा निर्देशन एवं सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर समय-समय पर सायबर सेल की टीम द्वारा छात्रों एवं आमजनों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक किये जाने का कार्य किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 10.12.2023 को आईटीआई कॉलेज चक्रधरनगर में एनसीसी कैंप में शामिल होने वाले कैडेट्स के लिये साइबर सेल की टीम द्वारा “साइबर अवेयरनेस” कार्यक्रम आयोजित किया गया था । 

IMG 20231210 WA0009

आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल एवं प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह द्वारा एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम, पोक्सो एक्ट व विविध अपराधों एवं उनके बचाव के संबंध में जानकारी दिया गया है । कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स को वर्तमान समय में प्रचलित साइबर क्राइम के जरिये होने वाले फाइनेंशियल फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, कॉल स्पूफिंग, सोशल मीडिया प्लेटफार्म से होने वाली ठगी के विषय में जानकारी दी गई और उन्हें साइबर अपराधों के प्रति संवेदनशील रहने कहा गया । 

IMG 20231210 WA0008

टीआई सुखनंद पटेल द्वारा कैडेट्स को पोक्सो एक्ट के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर उन्हें बताया गया कि बच्चों के साथ यौन अपराधों में उनका यौन-शोषण, यौन उत्पीड़न एवं पोर्नोग्राफी भी शामिल है । पोक्सो एक्ट में कड़ी सजा का प्रावधान है, उन्हें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के विषय में जानकारी देकर बच्चों से संबंधित कंटेंट सोशल मीडिया पर शेयर करते समय सावधानी बरते कहा गया । 

IMG 20231210 WA0005

साइबर क्राईम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि ठग उन्हें कोई प्रलोभन या डर दिखाकर फ्रॉड को अंजाम देते है इसलिए समझना चाहिए कि साइबर अपराध होता क्या है और इससे बचने के उपाए क्या है ।  कैडेट्स को बताया गया कि सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल लॉक रखे, किसी अंजान व्यक्ति से चैटिंग से बचें । ऑनलाइन स्कीम और लॉटरी पर भरोसा नुकसानदायक हो सकता है, पार्ट टाइम जॉब, वर्क फॉर होम, ऑनलाइन टास्क जैसे जॉब देने के नाम पर फ्रॉड निजी डॉक्यूमेंट शेयर ना करने और किसी भी तरीके से धनराशि भेंजे । साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत करने के लिए अवगत कराया गया और कार्यक्रम में बताये गये उपाए अपने रिस्तेदारों व दोस्तों से शेयर करने कहा गया है । आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, आरक्षक सुरेश सिदार, नरेश रजक, महिला आरक्षक मेनका चौहान शामिल रही ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment