खबर सचतक : अब चुनाव को कुछ ही दिन शेष बचे है ऐसे में सभी प्रत्याशी अपने अपने तरफ से कोई असर नहीं छोड़ना चाहते सभी ने पूरी तरह से अपनी ताकत लगा दी और अब चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन जनता कांग्रेस जे की प्रत्याशी मनीषा गोंड का लगातार सघन जनसंपर्क अभियान चला और हर वर्ग के लोगो ने उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया और जीत के लिए आश्वस्त किया ।
माताओं बहनों और बड़े बुजुर्ग द्वारा उनको आशीर्वाद प्रदान किया गया और अपनी पूरी तरह से सभी गावो में उपस्थिति दर्ज कराई इनके रहने से दोनो ही पार्टियों की मुश्किल बढ़ गई इनके सघन जनसंपर्क अभियान लगातार चला दोनो ही पार्टियों को कड़ी चुनौती लगातार दे रही है और लोगो का विश्वास भी इन पर बहुत ही जायदा है आज प्रचार के अंतिम दिन भी लोगो से मिली और गावो का दौरा किया जिसमे उनको जीत के लिए आश्वस्त किया गया माताओं बहनों बड़े बुजुर्ग ने भी बढ़ चढ़ कर आशीर्वाद प्रदान किया और आज। गावो जिनमे चुराई खार , सोना जोरी , तोलमा, करवा जोर , चावर पुर, जतरा, जमुना, टूर टुरा , किल किला , हाडी पानी,गावो का संपर्क किया ।