Raigarh News : जिले में प्रशासन और पुलिस के साथ 27 अर्ध सैनिक बलों की तुकड़ी ने शांतिपूर्ण मतदान कराने सम्भाला मोर्चा

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • रायगढ़ जिले में द्वितीय फेज में 17 नवंबर को होना है मतदान, जिले की 1085 पोलिंग बूथ की होगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
  • 4,000 सुरक्षाकर्मियों के साथ 58 विशेष पेट्रोलिंग, 20 एसएसटी और 14 फ्लाइंग स्क्वाड और 14 क्विक एक्शन टीम से होगी निगरानी
  • अर्ध सैनिक बलों के साथ जिले में चुनाव कराने पहुंचे जिला कांकेर के जवान और ओड़िसा होमगार्ड का बल

खबर सचतक रायगढ़ : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में रायगढ़ जिले के 4 विधानसभा- लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है । जिले के चारों विधानसभा में 1085 मतदान केंद्र हैं जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से 681 सामान्य और 404  मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।

20231111 181435 copy 1920x1920

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सामान्य और संवेदनशील श्रेणी के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है । जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए जिला पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है जिसमें होमगार्ड/वनरक्षक, जिला पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात होंगे । चार विधानसभा वाले रायगढ़ जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 27 कंपनियां प्राप्त हुई है । इसके साथ जिला पुलिस बल कांकेर से 100 जवान, 350 नगर सैनिक उड़ीसा, 100 नगर सैनिक जिला रायगढ़, 80 वनरक्षक जिला रायगढ़ के साथ जिला पुलिस के 500 जवान मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं पेट्रोलिंग में लगाया गया है । 

IMG 20231111 WA0015

विदित हो कि जिले के विभिन्न चेक पोस्ट पर 20 स्थैतिक निगरानी दल (SST), 14 उड़नदस्ता (FST)और 14 क्विक एक्शन टीम (QRT) कार्यरत है । इसके अलावा मतदान तिथि के एक दिन पूर्व 58 अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टी विशेष रूप से पेट्रोलिंग पर रहेंगे ।

IMG 20231111 WA0016

ज्ञात हो कि विगत दिनों हुई बॉर्डर मीटिंग के बाद उड़ीसा राज्य पुलिस का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है । दोनों राज्यों की पुलिस अंतर जिला एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर मोर्चा संभाले हुए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के मार्गदर्शन पर प्राप्त हुए अर्धसैनिक बलों के साथ जिला पुलिस बल एरिया डोमिनेशन का निरंतर कार्य कर रही है । 16 नवंबर को मतदान दल वितरण केंद्र से मतदान सामग्री लेकर मतदान केदो के लिए रवाना होंगे ।  सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन व पुलिस की पूरी तैयारी है।

IMG 20231111 WA0014

जिला कलेक्टर रायगढ़ श्री कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले के मतदाताओं से लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने 17 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील किया गया है । जिले में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम किए जा चुके है जिलेवासियों को सुरक्षा को बोध कराने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ सभी थाना क्षेत्र में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है । मतदाता मतदान तिथि को निर्भिग्य होकर अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment