जनरल ऑब्जर्वर डॉ.रूपांजलि कार्तिक ने शहर के मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं की ली जानकारी

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • मतदान केन्द्र में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

खबर सचतक रायगढ़ : जनरल आब्जर्वर आईएएस डॉ.रूपांजलि कार्तिक द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन-2023 की तैयारियों का जायजा लेने आज रायगढ़ शहर के पालूराम धनानिया वाणिज्य महाविद्यालय में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 14, 15, 36, 37 एवं 39 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया।

FB IMG 1698856470119 e1698891129947

उन्होंने मतदान केन्द्र में खासकर दिव्यांगजनों और वृद्धजनों हेतु व्हीलचेयर और रैम्प निर्धारित आकार में बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के लिए आईएएस डॉ.रूपांजलि कार्तिक को जनरल आब्जर्वर बनाया गया है।

FB IMG 1698856466952

निरीक्षण के दौरान डॉ.रूपांजलि कार्तिक ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं ऐसी हो कि मतदान सुचारू और निर्बाध रूप से सम्पन्न कराया जा सके। इसके लिए मतदान केंद्र पर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रहे। मतदान केंद्र पर शौचालय, बिजली, पानी की व्यवस्था, रैंप, चारदीवारी अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ ही महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय के साथ उसे साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए।

FB IMG 1698856473156

इसी तरह पूरे मतदान परिसर को भी स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। ताकि आगामी 17 नवम्बर को होने वाले मतदान के दिन आने वाले सभी मतदाताओं को एक बेहतर माहौल मिल सके। इस दौरान बीएलओ, राजस्व विभाग के अधिकारी तथा कालेज प्रबंधन उपस्थित थे।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment