हाथियों की सुरक्षा को लेकर छाल रेंजर मुस्कुले चला रहे एंटी इसनेयर वॉक, स्वयं मजदूरों के साथ भिड़कर अभियान को दे रहे अंजाम..

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धरमजयगढ़ : वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर छाल के रेंज अफसर बेहद गंभीर देखे जा रहे है साथ ही वन अपराधो पर लगाम लगाने भी रेंजर मुस्कूले के नेतृत्व में विभागीय कर्मचारी लगातार निगरानी किए हुए है और इसी क्रम में इन दिनों छाल रेंजर मुस्कूले क्षेत्र में लगे विद्युत तारों को मानक ऊंचाई तक पहुंचाने विद्युत विभाग की मदद से दिन एक मुहिम से छेड़े हुए है.इतना ही नहीं रेंजर मुस्कूले अपने कर्मचारियों के साथ स्वयं मजदूरों का हाथ भी बराबर बटा रहे है ताकि काम में किसी तरह की भी लापरवाही ना हो.आपको बता दे की अभी हाल के दिनों में करंट लगने से दो हाथियों की मौत का मामला सामने आया था।

IMG 20231030 WA0003
IMG 20231030 WA0002

जिसमे एक धरमजयगढ़ रेंज और दूसरा छाल रेंज का मामला था वहीं धरमजयगढ़ रेंज में हुए नर हाथी की मौत विद्युत तार की वजह से हुई थी जो मानक ऊंचाई से कम में लटक रही थी और इसी वजह से इस तार के करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई थी वहीं दूसरी घटना छाल रेंज के हाटी क्षेत्र की थी जिसमे शिकारियों द्वारा अवैध कनेक्शन लेकर बिछाए गए जंगली सुअर के शिकार के जाल में एक मादा हाथी की मौत हो गई थी इसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारी के दिशा निर्देश पर छाल रेंजर मुस्कूले ने विद्युत विभाग से संपर्क किया और क्षेत्र के जंगलों में जहां जहां भी विद्युत कनेक्शन मानक ऊंचाई से कम पर लटक रहा है वहां विद्युत विभाग की मदद से बिजली खंबा गाड़कर विद्युत तारों को मानक ऊंचाई तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ताकि जंगली हाथी इस तरह के खतरो से दूर रहे और उन्हें भरपूर सुरक्षा मिल सके।

IMG 20231030 WA0005 e1698634738859

शिकारियों पर है कड़ी नजर

स्थानीय मीडिया से चर्चा के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी मुस्कूले ने बताया कि छाल रेंज के भीतर जितने भी शिकारी है उन्हे चेतावनी दी गई है की इस तरह वन्य जीवों का शिकार बंद करें अन्यथा इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे उन्होंने कहा की विभाग के कर्मचारी दिन रात जंगल में घूमघूम कर सभी तरह की हरकतों का पता लगा रहे है ताकि वन्य जीवों सहित जंगल को सुरक्षित रखा जा सके अधिकारी मुस्कूले ने आगे बताया कि वो लगातार ट्रेकरो की बैठक भी ले रहे है और वन्य जीवों सहित जंगल में होने वाले हर गतिवधि की जानकारी ले रहे है ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो सके आपको बता दे की हाटी में हुई मादा हाथी की मौत के मामले में रेंजर मुस्कुले ने चंद घंटों में ही अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने में कामयाबी हासिल की थी वहीं वन अपराध को लेकर भी सजग देखे जा रहे है साथ ही विभागीय कर्मचारियों की मदद से इन दिनों जंगल और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर एंटी इसनेयर वॉक का अभियान चला रहे है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment