खबर सचतक : घरघोड़ा थाना क्षेत्र की घटना है जानकारी अनुसार एचएफ डीलक्स बाइक में दो लोग सवार होकर घरघोड़ा की तरफ जा रह थे तभी बैहामुड़ा के छाल रोड पंडरीपानी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराने से बड़ा सड़क हादसा हुआ। बाइक में सवार दोनो युवक को 112 के से हॉस्पिटल उपचार के लिए लाया ज राह था हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई मृतक युवक का नाम मधु राठिया बताया जा रहा है वही अन्य एक का उपचार जारी है दोनो युवक नवापारा टेंडा निवासी बताया जा रहा है।
घरघोड़ा : अनियंत्रित होकर बाईक पेड़ से टकराई , उपचार के दौरान एक कि मौत अन्य एक का उपचार जारी
Published on: