खबर सचतक लैलूंगा -: ग्राम बनेकेला में कर्मा त्योहार के उपलक्ष्य में समस्त ग्राम वासियों द्वारा झमा झम नाटक का आयोजन किया गया था जिसमे घोड़ा नाच एवम नील कमल कला जैसे प्रस्तुति की गई एक परंपरा चली आ रही है कर्मा तिहार जिसके लिए नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमे आस पास के लोग भी शामिल हुए और उन्होंने नाटक का और नृत्य का आनंद लिया और काफी उत्साह था।
रिपोर्टर – हीरालाल राठिया लैलूँगा