घरघोड़ा : जंगल और पहाड़ों के बीचों बीच विराजमान द्वारी माता जहा लगातार 25 वर्षो से नवरात्रि महा उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है जिसमे प्रति वर्ष 9 दिनों तक सुबह शाम भंडारण भोज दिया जाता रहा है , जो शायद रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा नवरात्रि भोज भंडारा हो सकता है जहा पर लगभग प्रति दिन 4000 से 6000 भक्तो को भोज कराया जाता है यह 9 वी के दिन 10000 तक पहुंच जाता है चाहे कितना भी श्रद्धालु भक्त गण आए मातारानी के आशिर्वाद से होता आ रहा है ,यह संगठन आस पास के समस्त ग्राम वाशी है ,, जिसमें जिसमें लगभग 15 गांव शामिल है सभी गांव के सभी भक्तगण मातारानी के सेवा में पूरे 9 दिन तक समर्पित रहते हैं उनका खाना पीना प्रसाद सब वहीं पर द्वारी में के प्रांगण में होता है क्योंकि यह सभी गांव का सहयोग होता है तो वहां पर लोगों को जमावड़ा लगा रहता है। और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे डांस कार्यक्रम आनंद मेला इनामी नाटक पल्हा कार्यक्रम जस गीत कार्यक्रम कीर्तन कार्यक्रम ऐसे कई कार्यक्रम वहां पर कराए जाते हैं यह बहुत बड़ा मेला होता है जिसमें विभिन्न प्रकार के दुकान झूला एवं मिष्ठान का भंडार होते हैं। यहां पर बड़े-बड़े दूर से दर्शन करने हेतु लोग आते हैं इसी क्रम में हमारे जन सेवा समिति द्वारा अष्टमी के दिन हमारे युवा जन सेवा समिति के द्वारा एक टाइम का भोज भंडारा रखा गया था जिसमें हमारे समिति द्वारा अष्टमी के दिन आए समस्त श्रद्धालु दर्शक गण को भोज की व्यवस्था किया गया हम सौभाग्यशाली हैं की लगभग हम लोगों ने 4000 भक्तों को खाना रूपी प्रसाद खिला पाए और हमारा यह प्रयास बहुत ही सराहनीय एवं शानदार रहा।
हमारे समिति के प्रमुख सदस्य बिहारी गुप्ता,विनोद गुप्ता, हरसद जी,जनक, राजेंद, हरेराम,कमलेश,राजीव, नंदे,अमन,चनेश,इंदर,जगमोहन,कृपाल, सिदार नरेंद्र,ओमप्रकाश,विनोद, वेणुधर पटेल,पुस्कर,रजनीकांत,रिंकू,मनोज ,संकर,धीरज,सूरज,तिहारू,विकास,यदुमानी,योगेश,अशोक,पूनम,वेदव्यास,मनीष,मनोज गुप्ता,सरोज गुप्ता गजानंद,अनिल,रितेश,राम जी,राहुल,कान्हा शर्मा,सेवक,भावेशछोटे बाबू, एवं सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है और यह कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों ने जी जान से मेहनत कर किया और माता रानी के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम सफल रहा क्योंकि द्वारी माता नवापारा टेंडा के नाम से जाना जाता है तो पूरे क्षेत्र में नवापाड़ा टेंडा का नाम एवं द्वारी माता का पहचान एक अलग रूप से बन रहा है इसी तरह हम सभी सदस्य जन सेवा समिति के सभी श्रद्धालु भक्तों को आभार व्यक्त करते हैं कि हमें सेवा करने के अवसर प्रदान किया और माता रानी से भी आशीर्वाद मांगते हैं कि ऐसा कार्यक्रम में हमें मौका देते रहें ताकि लोगों तक हम ऐसे सेवा दे सके एक बार पुनः सेवा समिति के सभी सदस्यों को बहुत-बहुत आभार धन्यवाद जिन्होंने यह कार्यक्रम बहुत ही रणनीति पूर्वक का सफल बनाएं और पूरे क्षेत्र में अपना पहचान बनाएं।