खबर सचतक धरमजयगढ़ : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जहां धरमजयगढ़ विधान सभा क्षेत्र में बीजेपी रूठने मनाने के दौर से बाहर नही आ पा रही वहीं कांग्रेस में युवा मतदाताओं के प्रवेश का सिलसिला जारी है।
युवा बाहुल्य मतदाताओं वाले विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ में सियासी गणित में युवाओ की भूमिका हमेशा अहम रही है ऐसे में युवा वर्ग का आकर्षण कांग्रेस की ओर दिखना बीजेपी के लिए एक और नई चुनौती बन सकती है। कांग्रेस के युवा नेता रजनीकांत के नेतृत्व में सैकड़ो युवाओ ने विधायक लालजीत राठिया के समक्ष कांग्रेस की रीति और नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस का झंडा थामा और गांधीवादी विचारो वाली पार्टी के साथ विकास को गति देने का संकल्प लिया।
बात करें विधानसभा धरमजयगढ़ की तो यहां स्व ओम प्रकाश राठिया ही 2 बार बीजेपी से विधायक बन पाए उसके पूर्व एवं उनके बाद से लगातार यहां कांग्रेस अजेय रही है। लालजीत सिंह राठिया स्वयं युवा हैं और युवाओ की टीम के साथ उनका अलग जलवा हमेशा कायम दिखता रहा है और चुनाव से लेकर विधानसभा की सियासत तक युवाओं के दखल से ही कांग्रेस का झंडा यहां बुलन्द दिखा है।