नई दिल्ली : आपको बता दें कि थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की लियो (LEO) एक ऐसी फिल्म है जिससे फिलहाल दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और ऐसा लग रहा है कि अब ये साउथ की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस BOX OFFICE पर तूफान मचाने वाली है। थलपति विजय, लोकेश कनगराज एक ऐसी फिल्म के लिए एक साथ आए हैं जो फैमिली ड्रामा, रोमांस के साथ-साथ एक्शन से भी भरपूर है। ये फिल्म भारत में 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने जा रही है, यूके और यूएस में स्पेशल प्रीमियर शो होगा। फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि यूके में इसने 2023 में रिलीज हुई हर भारतीय फिल्म की प्री-सेल्स रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। इसमें ‘पठान’ भी शामिल है, यह हैरान कर देने वाला है। नंबर्स देखकर कोई भी हैरान होगा लेकिन फिल्म लवर्स के लिए ये किसी खुशी के मौके से कम नहीं होगा।
लियो (LEO) ने वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर एडवांस प्री-सेल्स में करोड़ों रुपये कमाई
थलापति विजय की लियो (LEO) ने एडवांस प्री-सेल्स से अब तक 30 लाख अमेरिकी डॉलर कमाए हैं। आपको बता दें कि यह रकम 24 करोड़ रुपये के बराबर है, सारे फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगी क्योंकि रिलीज होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। गिरीश जौहर ने लियो की एडवांस सेल्स के बारे में अलग-अलग मार्केट से आंकड़े शेयर किए हैं।
This is INDEED MASSIVE 💥👊🏼💥❣️#Leo #LeoUpdate
— Girish Johar (@girishjohar) October 11, 2023
The advance tkt sales have breached past the $3M in Overseas & strrrongly counting more 💫🔥🔥
Brief trends…
North America $1.4M+
UK $565k+
Rest of Europe $400k+
Middle East $410k+
Australia $210k+
Malaysia $175k+#BOEstimates… pic.twitter.com/i9AF3l07s3
एक ऐसी चर्चा है कि लियो के मेकर्स पहले ही थिएट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन, डिजिटल राइट्स, सैटेलाइट आदि से 500 करोड़ रुपये कमा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक लियो Leo फ़िल्म के हिन्दी राइट्स गोल्डमाइन्स (Goldmines) ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) और सैटेलाईट राइट्स सन टीवी (Sun TV) के पास है। फिल्म बनाने में 300 करोड़ रुपये लगे, ऐसे में आप कह सकते हैं कि फायदा तो पहले ही शुरू हो चुका है। लियो एक बड़े कैनवास पर बनी एक्शन फिल्म है। इसे हॉलीवुड फिल्म ‘ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस’ से इंस्पायर्ड माना जा रहा है। फिल्म में संजय दत्त एंथोनी दास के रोल में हैं जबकि अर्जुन सरजा हेरोल्ड दास के रोल में हैं। दोनों स्टार्स को जबरदस्त रिएक्शन भी मिले हैं।