धरमजयगढ़ : एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ के पीपरमार मुहल्ले से सामने आ रही है जहां एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वहीं घटना की सूचना धरमजयगढ़ पुलिस को दे दी गई है जहां आगे की कार्यवाही जारी है घटना को लेकर मृतिका के परिजनों ने बताया कि कमला निषाद पिता रूपसाय निषाद उम्र 18 वर्ष आज रोज की तरह कालेज गई थी और कालेज से आने के बाद खाना खाकर मोबाइल देख रही थी इसी दरमियान मृतिका की मां बैंक चली गई और बैंक से जब वापस घर आई तो देखा कि उसकी लड़की की लाश घर के अंदर कमरे में लटक रही है जिसके बाद आसपास में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस कोंडी गई।
Breaking News : बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने लगाई फांसी
On: August 25, 2023 8:14 AM
---Advertisement---