खबर सचतक/घरघोड़ा – रायगढ़ जिले में सडक हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है कल रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र के छाल रोड में सडक हादसे में ग्रामीण कि मौत हो गई है मृतक घरघोड़ा थाना के ग्राम बैहामुड़ा निवासी बताया जा रहा है।
जानकारी अनुसार कल रात लगभग 10:20 के आसपास घरघोड़ा से छाल जाने रोड बाय पास के आगे बोर पारा के पास अज्ञात ट्रेलर ने ग्रामीण को ठोकर मार कर घायल तड़पते हुए छोड़ कर भाग गया। मोहल्ले वासियों ने घटना के सुचना डायल 112 को दी गई , 112 ने मौके पर पहुंच कर घायल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। शव को हॉस्पिटल में रख दिया गया है। आज घरघोड़ा पुलिस आगे कि कार्यवाही करेगी।