12.500 टन एमएस पाइप की अफरा-तफरी कर फरार हुए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार*….😱

Avatar photo

By Kripal Singh Rathia

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

👉आरोपी से 12.500 टन एमएस पाइप की जप्ती कर पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर*…

05 अगस्त, रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री आकाश मरकाम व डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 12.500 टन एमएस पाइप (कीमती ₹7,31,370) की निर्धारत स्थान पर डिलीवरी ना कर फरार आरोपी ट्रक ड्रायवर उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहत्ता को आज अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी ड्रायवर अपने ट्रक मालिक गौतम साहू के साथ मिलकर पाईप की अफरा-तफरी किया था ।

IMG 20240805 WA0017

घटना को लेकर 25 जून 2024 को थाना पूंजीपथरा में ग्राम पाली स्थित एस.एस. स्टील एण्ड पावर प्लांट के सुपरवाईजर संदीप कुमार दुबे (उम्र 36 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्लांट में दिनांक 09/06/2024 को लक्की ट्रांसपोर्ट गेरवानी के माध्यम से ट्रक क्रं सी.जी. 15 डी.डी. 7119 में चालक अवधेश कुमार मेहत्ता के मार्फत एम.एस. पाईप 12.500 टन कीमती 7,31,370 रूपये का लोड कर बंसल ट्रेडर्स सूरजपुर के लिए दिनांक 11/06/2024 के शाम रवाना किया गया था किंतु चालक द्वारा माल को गंतव्य स्थान न पहुचाकर अफरा तफरी करने की शंका है । थाना पूंजीपथरा में आरोपित वाहन चालक पर अप.क्र. 158/2024 धारा 407 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा फरार आरोपी साइबर सेल से जानकारी ली गई । आरोपी ड्राइवर के अंबिकापुर में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर थाना पूंजीपथरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर अंबिकापुर रवाना किया गया ।

IMG 20240805 WA0016

पुलिस टीम द्वारा आरोपी ट्रक ड्राइवर उदेश कुमार कुशवाहा की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अंबिकापुर में ट्रक मालिक गौतम साहू के गोदाम पर पाइप को छुपा कर रखना बताया जिसकी विधिवत पुलिस टीम द्वारा जप्ती की गई । ट्रक मालिक गौतम साहू ट्रक को लेकर फरार है जिसकी पतासाजी/गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है । *आरोपी उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहत्ता पिता गंगा दयाल मेहता 23 साल निवासी अनिरूद्धपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर (छ.ग.)* को अमानत में खयानत के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, अभिषेक द्विवेदी, साइबर सेल के आरक्षक नवीन शुक्ला और विकास प्रधान की विशेष भूमिका रही है ।

Avatar photo

Kripal Singh Rathia

नमस्कार, मेरा नाम कृपाल सिंह राठिया है मैं खबर सचतक न्यूज़ में लेखक का काम करता हूँ। मुझे लेटेस्ट न्यूज़, सरकारी नौकरी, योजनाओं के बारे में लिखना बहुत पसंद है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment