रायगढ: जिल के धरमजयगढ़ क्षेत्र में 8 वीं कक्षा के नाबालिग छात्र की उसके ही स्कूल के दोस्तों ने इस कदर पीटा की छात्र की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तीनों नाबालिग छात्रों को हिरास्त में ले लिया है। पूरा मामला सिसरिंगा के पास स्थित गणेशपुर गांव की है।
इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी ने बताया कि गणेशपुर गांव में रहने वाले 4 नाबालिग छात्रों के बीच शनिवार को पुरानी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया फिर तीन छात्रों ने मिलकर एक छात्रा की जोरदार पिटाई कर दी। जिससे छात्र को अंदरूनी चोंट लगने से उसकी सोमवार की सुबह मौत हो गई। उन्होंने बताया कि होली के समय से मृतक छात्र के साथ इन तीनो का विवाद चल रहा था, उनके बीच गाली गलौज होती थी। मृतक छात्र इन तीनों छात्रों को अपशब्द बोलता था। इस बात को लेकर दो दिन पहले शनिवार को इनके बीच मारपीट हुई थी।
जिसमें तीनों ने मृतक छात्र को जोरदार पिटाई कर दी। जिसके बाद तीनों अपने अपने घर चले गए। मृतक छात्र ने घटना दिनांक को अपने घर वालों को मारपीट की जानकारी नहीं दी और जब ज्यादा दर्द हुआ तो घर वालों को इसकी जानकारी दी जिसके के बाद उसका उपचार कराया जा रहा था इसी बीच छात्र की आज सोमवार की सुबह मौत हो गई। ये सभी छात्र कक्षा 7वीं और 8वीं के छात्र हैं। मामले में पुलिस ने तीनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है जिन्हे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।