खबर सचतक: जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क
धरमजयगढ़ । विगत 16 जनवरी को धरमजयगढ़ कालोनी में हुए राजेश विश्वास हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर बंग समाज एकजुट होने लगा है और इसी क्रम में सोमवार 5 फरवरी को धरमजयगढ़ कालोनी में स्थित राधाकृष्ण मंदिर में बंग समाज एक बैठक आयोजित कर रहा है
जिसमे मृतक राजेश की मां के द्वारा हत्या में शामिल सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की जायेगी वहीं इस मामले को लेकर बंग समाज के लोगो में आरोपियों के प्रति भारी नारजगी भी व्याप्त है ऐसे में अब मृतक की मां और बंग समाज के लोगो द्वारा आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो ।।