रायगढ़ लोकसभा सीट के लिए चुनाव में दावेदारों की लगी कतार,विधिवत 8 दावेदारों ने अब तक किया दावेदारी,जल्द ही होगा लोकसभा प्रत्यासी का घोषणा,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक: जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क रायपुर :

लोकसभा चुनाव के करीब आते ही दावेदारों के द्वारा ताल ठोंकते हुवे अपनी दावेदारी मजबूत करने का सिलसिला तेज हो चुका है।जानकारी के मुताबिक रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत अभी तक भाजपा से 8 उम्मीदवारों ने दावेदारी करते हुवे अपना बायोडाटा पार्टी कार्यालय में जमा किया है।

IMG 20240202 WA0062

इसमें जशपुर जिला और रायगढ़ जिला दोनो से दावेदार शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंतिम सप्ताह तक प्रत्यासी का घोषणा भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा कर दिया जायेगा।ज्ञात हो की लोकसभा चुनाव को अब चंद दिन ही शेष बचे हैं,ऐसे में दावेदारों के द्वारा अपनी दावेदारी ठोंकना लाजमी है। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत तीन जिले से कुल 8 विधानसभा क्षेत्र आता है।जिसमें जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, धर्मजयगढ़, खरसिया, रायगढ़ और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।इतने क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के पास अब तक कुल 8 दावेदारों ने दावेदारी करते हुवे अपना बायोडाटा और आवेदन पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों तक सौंपा है। मिली एक्सक्लूजिव जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक भरत साय,पूर्व विधायक रोहित साय,पूर्व विधायक शिवशंकर साय,डीडीसी कांसाबेल सालिक साय,सामाजिक कार्यकर्ता व वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष बलराम भगत,रायगढ़ जिले से सुषमा खलखो,रायगढ़ जिले से ही रवि भगत और डीडीसी बगीचा गेंदबिहारी ने दावेदारी मजबूत करते हुवे अपना बायोडाटा व दावेदारी आवेदन जमा कर दिया है।वहीं पूर्व आई जी आर.पी.साय.भी दौड़ में शामिल है,इनके द्वारा भी मजबूती से दावेदारी करते हुवे शीर्ष नेताओं से मुलाकात का दौर जारी रखा गया है लेकिन इन्होंने अभी तक अपना बायोडाटा या दावेदारी संबंधी आवेदन जमा नहीं किया है।पार्टी के सूत्रों से आ रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही लोकसभा चुनाव हेतु प्रत्यासियों के नामों का ऐलान किया जा सकता है,सूत्रों से यह भी जानकारी आ रही है कि विधानसभा चुनाव में दो दो विधायक कंवर समाज से और मुख्यमंत्री भी कंवर समाज से दिए जाने के कारण इस बार लोकसभा चुनाव में उरांव समाज से भी प्रत्यासी दिया जा सकता है जबकि अब तक सिर्फ कंवर समाज से प्रत्यासी यहां लोकसभा चुनाव में दिया जाता रहा है।ऐसे में अगर उरांव समाज से प्रत्यासी दिया जाता है तो रवि भगत,बलराम भगत और सुषमा खलखो में से किसी एक को प्रत्यासी बनाया जा सकता है,जबकि यदि कंवर समाज से प्रत्यासी दिया जाता है तो भरत साय,रोहित साय,शिवशंकर साय, गेंदबिहारी,आर.पी.साय और सालिक साय में से किसी एक को प्रत्यासी बनाया जायेगा।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment