स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत विकासखंड धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में मितानिन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित..तीसरा बैच सम्पन्न..

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर सचतक: जिले का सबसे तेज न्यूज नेटवर्क

धरमजयगढ़ । स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत विकासखंड धरमजयगढ़ में कार्यरत मितानिनों को 6 दिवसीय 28वां चरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है धरमजयगढ़ के सिविल अस्पताल में आयोजित इस प्रशिक्षण में मितानिनों को कई विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।

IMG 20240201 WA0216

प्रशिक्षण के दौरान सावस्थ पंचायत समन्वयक ने बताया कि मितानिनों को 28 वां चरण प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमे गर्भवती में खतरे के लक्षण सुमन कार्यक्रम, बीमार नवजात की देखभाल, कंगारू विधि से नवजात बच्चों को गर्म रखना, स्तनपान संबंधी समस्याएं,

IMG 20240201 WA0215

निमोनिया, सुरक्षित गर्भपात, महिलाओं के सुरक्षा हेतु कुछ कानूनी अधिकार, अस्पताल में मरीज के अधिकार, मितानिन कार्यक्रम के मूलभूत सिद्धांत, अनियमिता के ख़तरों से बचाव, बीपी, सिकलसेल एनिमिया, कुपोषण, पोषण एवं खून की कमी, मोतियाबिंद एवं आंखों की अन्य समस्याएं,

IMG 20240201 WA0212

दांतों की देखभाल, कुत्ते द्वारा काटाजाना और रेबिज, लू लगना, खुजली, चेचक, टाइफाइड, आयोडिन के बचाव हेतु नमक का रख रखाव कैसे करें, मितानिन कल्याण कोष अंतर्गत नये प्रावधान की जानकारी विषय पर आवासीय प्रशिक्षण दी जा रही है

IMG 20240201 WA0214

उन्होंने आगे बताया कि मितानिन जागरूक और अपने कार्य पर सजग हैं। मितानिनों के कार्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्रामीण अंचलों में जनजागृति आई है।

IMG 20240201 WA0213

लोग बीमार होने पर मितानिनों के मदद से सीधे अस्पताल पहुंच कर इलाज करवाकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.वहीं अनिमा,बैजन्ती, सुकांति,हरावती,चंदा,बसंती, रमिला,हरिशंकर भुनेश्वर और एसपीएस सुकवारा साहू ने इस पूरे कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया।।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment