साइबर सेल और पुसौर पुलिस की कार्यवाही में कोड़पाली मेन रोड़ में पकड़ा गया 150 बोरी अवैध धान…

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

  • रायगढ़ में खपाने ओडिशा से माजदा वाहन में लायी जा रही थी अवैध धान की खेप

रायगढ़: प्रदेश में धान खरीदी की जा रही है, इस दौरान दिगर प्रांत से अवैध धान के परिवहन को रोकने कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न बेरियर, चेक पॉइंट पर प्रशासन और पुलिस की टीमें निगाह रखे हुए हैं । इसी क्रम में आज 31 जनवरी के दोपहर साइबर सेल और पुसौर पुलिस द्वारा ग्राम कोड़पाली मेन रोड में ओडिशा की ओर से आ रहे वाहनों की जांच दौरान माजदा वाहन क्रमांक सीजी 13 ए.क्यू. 1409 में धान परिवहन किये जा रहे वाहन को रोककर वाहन चालक मोहम्मद इरशाद से धान परिवहन के संबंध में पूछताछ कर आवश्यक कागजात दिखाने नोटिस दिया गया । वाहन चालक द्वारा धान के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । 

IMG 20240201 WA0001

वाहन चालक द्वारा अवैध धान परिवहन कर रायगढ़ में खपाए जाने की आशंका पर 150 बोरी अवैध धान मय वाहन थाना पुसौर लाया गया । वाहन चालक को धान के दस्तावेज प्रस्तुत करने के पर्याप्त समय देने पश्चात अनावेदक वाहन चालक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद अशफाक उम्र 33 साल स्थाई पता ग्राम औराईनया टोला तहसील बिरदीपुर थाना सिमरी जिला दरभंगा (बिहार) वर्तमान निवास बाबा धाम कोसमनारा ओवर ब्रिज के पास थाना जूटमिल जिला रायगढ़ से माजदा वाहन और 150 बोरी अवैध धान की जप्ती कर थाना पुसौर में धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई है । कार्यवाही में टीआई पुसौर सीताराम ध्रुव, एसआई कुंदन लाल गौर और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, पुष्पेंद्र जाटवार, धनंजय कश्यप, नवीन शुक्ला, प्रताप बेहरा, विक्रम सिंह सुरेश सिदार, विकास प्रधान शामिल रहे ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment