खबर सचतक: ग्राम लोधिया के सवरा पारा मे ट्रांसफार्मर जो की जल गयी थी जिसके कारण किसानों को और गांव वालो को लाइट की बहुत ही ज़्यदा परेशानी हो रही थी जिससे किसान अपने खेतो के कारण बोर के लाइन पर निर्भर रहते है और सवरा पारा के मोहल्ले वासी पिने के पानी के लिए सवरा पारा के मोहल्ले वासियो ने इसकी जानकारी जैसे हि जिला पंचयात सदस्य अजय जवाहर नायक को दी तो उन्हों ने तुरंत हि बिजली बिभाग से बात करके तुरंत ट्रांसफर्मर की व्यवस्था कराते हुए 2 घंटे के भीतर हि ट्रांसफार्मर को लगवाते हुए लोधिया के सवरा पारा के मोहल्ले वासियो की ट्रांसफर्मर की समस्या को दूर किया जिससे मोहल्ले वासियो को लाइन की समस्या से निजात मिला|
लोधिया के सवरा पारा मोहल्ला मे अजय जवाहर नायक के प्रयास से तत्काल हुआ नये ट्रांसफार्मर की व्यवस्था पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Published on: