रायगढ़ : आज दिनांक 20.01.2024 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के छठवें दिन यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा स्वास्थ्य विभाग रायगढ़, ओ.पी. फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल, संजीवनी हॉस्पिटल, सिद्धेश्वर हॉस्पिटल, समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर, फास्ट्रेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं दयानंद वैदिक मिशन संस्थान के सहयोग से भारी वाहन चालकों का रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर उर्दना के पास स्वास्थ्य शिविर लगाकर वाहन चालकों के ब्लड प्रेशर, शुगर एवं नेत्र परीक्षण कराया गया ।
शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा वाहन चालकों का परीक्षण कराया गया, परीक्षण में आवश्यकता अनुरूप वाहन चालक को दवाइयां एवं आवश्यक परामर्श दिया गया, जिन्हें आंखों में समस्या थी उन्हें एनजीओ फास्टैग कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसाइटी व दयानंद वैदिक मिशन संस्थान के संचालक द्वारा नि:शुल्क चश्मे वितरण किये गए ।
शिविर में थाना प्रभारी यातायात रोहित कुमार बंजारे द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क को बाधित करते हुए वाहन ना खड़ी करने की समझाइश दिये और समय-समय पर स्वास्थ्य और आंखों का परीक्षण कराते रहना बताये । शिविर में करीबन 212 वाहन चालक लाभान्वित हुए । शिविर में यातायात थाने के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर नायक, दौलत सिंह, प्रधान आरक्षक मुकेश चाैहान, बिरीछ राम साण्डेय, आरक्षक बलवंत राठिया, देव सोनवानी, जक्शन बघेल, अमृत एक्का, संतराम केंवट, सुनील मिश्रा, ललित प्रधान, कमलेश यादव की विशेष सहभागिता रही ।