अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीयन 6 फरवरी तक, ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च को

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजनांदगांव: भारतीय वायुसेना भर्ती द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष उम्मीदवारों हेतु अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन परीक्षा 17 मार्च 2024 को आयोजित की गई है। ऑनलाईन परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्रता रखने वाले उम्मीदवार 6 फरवरी 2024 तक वायुसेना के वेबसाईट पर पंजीयन करा सकते है।

agniveer vayusena bharti 2024

उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य की शिक्षा बोर्ड, संस्था से गणित-भौतिक व अंग्रेजी विषय, त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण, अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट, 10+2 परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार को 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच का जन्म होना चाहिए। उम्मीदवार की ऊंचाई पुरूष हेतु 152.50 सेमी. व महिला हेतु 152 सेमी., सीना पुरूष आवेदकों हेतु 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी. व महिला ओदक हेतु समानुपात में होना चाहिए। वजन, ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में, सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य होना चाहिए। 

इसके साथ ही उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवार को चार वर्ष के लिए चयन किया जाएगा तथा अग्निवीर वायु भर्ती के नियमानुसार वेतन एवं अन्य भत्ता देय होगा। इसमें प्रथम वर्ष 30 हजार रूपए एवं भत्ता की राशि देय होगी। चार वर्ष की सेवा उपरांत उम्मीदवार को सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कव्हरेज तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र का लाभ दिया जाएगा। अग्निवीर वायु सैनिक पदों पर भर्ती के संबंध में नियम एवं अन्य विस्तृत जानकारी वायु सेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in, दूरभाष क्रमांक 011-25694209, 25699606 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07744-299523 से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment