रायगढ़: अवैध शराब के विरूद्ध चक्रधरनगर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है । कल दिनांक 17.01.2024 को थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम कोटरापाली निवासी महेद्र सिंह के गल्ला किराना दुकान में शराब रेड कार्यवाही किया गया । पुलिस को सूचना मिली थी कि महेन्द्र सिंह दुकान पर अवैध रूप से देशी प्लेन मंदिरा शराब रखकर बिक्री करता है ।
रेड कार्यवाही में आरोपी के पास से 30 पाव देशी मंदिरा प्लेन मदिरा और बिक्री रकम 160 रूपये जप्त किया गया है । आरोपी महेन्द्र सिंह (उम्र 60 साल) निवासी कोटरापाली पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2)59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में महिला प्रधान आरक्षक समुंदर रनकर, आरक्षक विनोज लकड़ा और रूपराम साहू शामिल थे ।