नकली कीटनाशक औषधि बनाने के मामले में जूटमिल पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा जेल…

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़ : जूटमिल पुलिस द्वारा नकली फफूंदनाशक नेटियों दवा का निर्माण करने वाले आरोपित मदन प्रसाद धनुहार निवासी सिवान (बिहार) हाल मुकाम सहदेवपाली जूटमिल को धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कृषि विभाग के कीटनाशी निरीक्षक उसत राम पटेल व उनकी टीम द्वारा 17 नवंबर 2022 को अपनी टीम के साथ थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत सहदेवपाली के मदन प्रसाद धनुहार के फर्म में नकली कृषक औषधि निर्माण की सूचना पर छापेमार कार्यवाही किया गया । जहां बायर क्रॉप साइंस लिमिटेड कंपनी के उत्पाद नेटियों फफूंदनाशक दवा जो किसानों के द्वारा विभिन्न फसलों में फफूंदजनित बीमारी के उपचार हेतु प्रमुख रूप से उपयोग किया जाता है, की नकली पेकिंग की सामग्री एवं दवा का भंडार होना पाया गया । कृषि विभाग की टीम द्वारा 500-250 ग्राम पैकेजिंग इत्यादि के नकली सामानों की जप्ती किया गया । 

IMG 20240118 WA0001 e1705548759901

15 मार्च 2023 को जूटमिल पुलिस द्वारा कीटनाशी निरीक्षक प्रतिवेदन पर आरोपी मदन प्रसाद धनुहार पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद किया गया । अपराध पंजीबद्ध की जानकारी होने पर मदन प्रसाद धनुहार अपने मूल निवास सिवान बिहार फरार हो गया था और लगातार अपना निवास बदल रहा था । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी, पतासाजी के लिए मुखबिर लगा रखे थे जिनके आज आरोपी को सहदेवपाली में देखे जाने की सूचना पर जूटमिल पुलिस द्वारा आरोपी मदन प्रसाद धनुहार पिता स्वर्गीय महादेव प्रसाद धनुहार उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम पूर्वी हरसर थाना दरौंदा जिला सिवान (बिहार) हाल मुकाम सहदेवपाली संतोषी मंदिर के पास बिलाईजोर नाला थाना जूटमिल को हिरासत में लेकर विवेचना कार्रवाई कर धोखाधड़ी और कॉपीराइट एक्ट की धारा 63,64 में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । माननीय न्यायालय से आरोपी का न्यायिक रिमांड प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया है ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment