सड़क पर दुकान की होर्डिंग और बेतरतीब वाहन खड़ी करने वालों पर यातायात पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायगढ़: यातायात डीएसपी श्री रमेश चंद्रा के नेतृत्व में आज 12 जनवरी को यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा शहर के सत्तीगुड़ी चौक से कोतरारोड़ थाने तक मार्ग में अनाउंसमेंट कर सड़क पर यातायात बाधित कर रहे चार पहिया/दुपहिया वाहन एवं दुकान की होर्डिंग रखे दुकानदार व मकान मालिकों को  व्यवस्था बनाने होर्डिंग व वाहन हटाने कहा गया । इस दौरान नगर निगम की टीम द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने वाले कई दुकानों पर चालानी कार्यवाही की गई । 

IMG 20240113 WA0003

ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश चंद्रा बताए कि कलेक्टर एवं एसएसपी महोदय से शहर के भीतर यातायात पुलिस को नगर निगम के साथ मिलकर सड़क पर वाहन और दुकान के होर्डिंग, सामान रखकर अवैध पार्किंग करने वाले व्यवसासियों पर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है । कई बार यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा शहर में अभियान चलाकर दुकानदारों को सड़क पर होर्डिंग और दुकान के समान नहीं लगने निर्देशित किया गया है, बावजूद इसके कई दुकानदार निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं जिन पर नगर निगम की टीम चालानी कार्यवाही की जा रही है । ट्रैफिक डीएसपी बताए कि यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम आगे भी शहर के अलग-अलग क्षेत्र में कार्यवाही जारी रखेगी ।

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment