खबर सचतक घरघोड़ा : जिले में अवैध शराब पर कार्यवाही के बीच थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक के शरद चंद्रा के नेतृत्व में आज 09 जनवरी को स्थायी वारंटियों पर अभियान चलाकर ग्राम कुडूमकेला और बैहामुड़ा में दबिश देकर 05 फरार स्थायी वारंटियों को पकड़ा गया ।
टीआई शरद चन्द्रा द्वारा बीट पुलिसकर्मियों को उनके बीट के फरार स्थायी वारंटियों की लिस्ट देकर सूचनाएं लेने निर्देशित किया गया है, साथ ही अपने मुखबीरों को वारंटियों के गांव आने की सूचना देने कहा गया है । इसी कड़ी में आज ग्राम बैहामुडा में एक्सीडेंट मामले के फरार स्थायी वारंटी मनोहर साहू निवासी बैहामुडा तथा ग्राम कुडूमकेला में बलवा के स्थायी वारंटी हेमलाल उर्फ राजेंद्र साव, श्रीमती संध्या साव, उत्तरा साव और सुशील साव को दबिश देकर हिरासत में लिया गया । वारंटी पेशी पर उपस्थित नहीं होने से जेएमएफसी घरघोड़ा द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था, स्थायी वारंट के परिपालन में घरघोड़ा पुलिस ने वारंटियों को न्यायालय पेश किया गया है ।