तमनार उरबा में संकुल स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम के साथ भव्य शुभारंभ..

By Khabar SachTak Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तमनार: मिलूपारा तमनार केलो नदी एवं मुर्गा पाठ कोयलांचल माई के गोद में बसे ग्राम उरबा में तीन दिवसीय संकुल स्तरीय कीड़ा वह सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 संकुल केंद्र उरबा में 4 जनवरी को भव्य शुभारंभ किया गया ।

अतः विशालनिय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में संकुल के अंतर्गत आने वाले 6 प्राथमिक शाला तीन माध्यमिक शाला एवं एक हायर सेकेंडरी स्कूल के साथ 10 स्कूलों के 554 प्रतिभागियों एवं 40 शिक्षकों ने भाग लिया 4 जनवरी 2024 को प्रथम दिन क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि यो के गरिमा में उपस्थिति में महाविद्यालय की पूजन वंदन से किया गया

IMG 20240105 WA0010 750x375 1

तत्पश्चात खेल उत्तोलन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया सभी विद्यालयों की प्रतिनिधि बच्चों शाला ध्वज पकड़ मार्च फास्ट करते हुए अतिथि मंच मंच के समक्ष गुजरते हुए खेल ध्वज के सम्मान में सलूट कर कदमताल करते हुए आगे बढ़ते चले गए यह दृश्य देखते ही बढ़ रहा था मार्च फास्ट के पश्चात सभी बच्चों ने खेल भावना एवं एवं अनुशासन बनाए रखने हेतु शपथ दिलाई गई इसके पश्चात मुख्य अतिथियों श्रीमती रामदुलारी राठिया ग्राम पंचायत उरबा सरपंच ,श्रीमती सन कुमारी राठीया सरपंच ग्राम पंचायत पेलमा, टिकेश्वर राठीया सरपंच ग्राम पंचायत हिंजर एवं विशिष्ट अतिथियों जी के द्वारा क्रमशःबच्चों को खेल के लिए हौसला अफजाई करते हुए अनुशासित खेल भावना से खेल कर आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

img 20240105 wa00112620231131765749612

सभी अतिथियों ने खेल हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया ।

तदोपरांत50 मी. 100 मी .200 मी .दौड़ के साथ संकुल स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ प्रथम दिन का क्रीड़ा प्रतियोगिता में पेलमा तथा उरबा की बच्चों ने अपने-अपने विद्यालयों में अव्वल रहे प्रथम दिवस की प्रतियोगिता शाम 4:15 फील्ड मार्शल श्री शैलेंद्र इक्का पीटीआई द्वारा समापन की घोषणा के साथ बंद हुई कार्यक्रम का मन संचालन शोभाराम गुप्ता जी एवं रितु कुमार पंडा जी के द्वारा किया गया

Khabar SachTak Desk

[KhabarSachTak.In] एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से आप एजुकेशन, बॉलीवुड, मनोरंजन, खेल-कूद, बिजनेस और लोकल न्यूज़ जैसे खबरों को पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment